Friday, February 28, 2014

दिल थाम कर बैठें, जल्द आ रही है हवा से चलने वाली कार!

लंदन। दिल थाम कर बैठें! अब तक आपने पेट्रोल, डीजल और सीएनजी कसे चलने वाली कारें देखी हैं। अब आप हवा से चलने वाली कार को भी देख सकेंगे। जी हां, यह बिल्कुल सच है। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी पियोग्योट लाने जा रही है दुनिया की पहली हवा से चलने वाली कार। यह हाइब्रिड कार अगले साल बाजार में उतरेगी।
इस कार में पहली बार हाइब्रिड एयर इंजन प्रणाली का उपयोग होगा, जो पेट्रोल को संघनित हवा से मिलाएगा। कंपनी ने कहा है कि शहरों में इस कार से पेट्रोल खर्च 80 फीसद तक घट जाएगा।

पढ़ें : ये है दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार!

इस इंजन प्रणाली में हाइब्रिड कार के चालकों को महंगी बैटरियों से भी मुक्ति मिल जाएगी। कंपनी ने कहा कि हाइब्रिड वायु प्रणाली वाली कार वर्तमान हाइब्रिड कार से सस्ती होगी। साथ ही चालकों को संघनित हवा के समाप्त हो जाने का भी डर नहीं सताएगा क्योंकि इसका इंजन स्वचालित तरीके से हवा भरता भी जाएगा।

435 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भागती है यह कार!

वाशिंगटन। अमेरिकी कंपनी हेनेसी ने 435 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार का निर्माण किया है। फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर में टेस्ट ड्राइव के दौरान हेनेसी की वेनोम जीटी ने नया रिकॉर्ड बनाया। दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार रिकॉर्ड पहले बुगाटी वेरोन सुपर स्पोर्ट कार के नाम था जो 431 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। वेनोम जीटी लोटस एक्जी कार से आकार में थोड़ी बड़ी है। ड्राइव डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनोम जीटी के ड्राइवर ब्रायर स्मिथ ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि हाई स्पीड के मामले में रिकॉर्ड अब भी बुगाटी के नाम ही रहेगा क्योंकि वेनोम के ड्राइवर ने स्पेस सेंटर की पट्टी पर एक तरफ (वन वे) ही गाड़ी दौडाई थी। रिकॉर्ड के लिए गाड़ी को हवा के अनुकूल और प्रतिकूल दोनों दिशाओं में चलाना जरूरी होता है। 

पढ़ें : क्या यही है कार खरीदने का सही वक्त? जरा इन बातों पर गौर करें

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि वायु शक्ति का उपयोग सिर्फ शहरों में चलाई जाने वाली कारों में होगा और 43 एमपीएच से कम पर यह खुद सक्रिय हो जाएगा। यह कार या तो पेट्रोल पर या हवा पर या दोनों के मिश्रण पर चल सकेगी। बयान में कहा गया कि 2020 तक यह कार प्रति गैलन पर 117 मील चल सकेगी।

..तो क्या कार खरीदने का सही वक्त आ गया है?

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा अंतरिम बजट में ऑटो इंडस्ट्री की मदद करते हुए एक्साइज ड्यूटी पर छूट देने की घोषणा की थी। घोषणा का असर कुछ ही दिनों बाद दिखने लगा। ऑटो कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटाने शुरू कर दिये। तो क्या हम यह मान लें कि अब कार खरीदने का सही वक्त आ गया है?
एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, विशेषज्ञों की राय में यह समय बिल्कुल सही समय है। इस वक्त ग्राहक अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। मारुति सुजूकी ने मारुति 800 मॉडल के लिए 8,000 रुपये से लेकर एसएक्स4 के लिए 30,000 रुपये तक की कटौती की है।

Mumbai Police comb Azamgarh in search of Abu Rashid !



Azamgarh (UP), Oct 3: The Mumbai Police today conducted a search in Azamgarh town of Uttar Pradesh to look out for Abu Rashid, the main suspect in the recent series of bomb blasts across the country.
According to police officials, the Mumbai Crime Branch and the Anti-Terrorism Squad (ATS) of Uttar Pradesh are jointly conducting search operation in Azamgarh.
Abu Rashid is allegedly one of the key members of the Indian Mujahideen (IM), and his name was mentioned by the five alleged IM members who were arrested in Mumbai. They are suspected to have connection with the recent Delhi, Ahmedabad and other blasts in the country since 2005.
Azamgarh came into limelight last week for all the wrong reasons. Once known for the Hindu-Muslim synergy and high intellect, the region is now being tagged as the new "breeding ground for the militants".
The intelligence authorities believe that the region has proved to be a 'fertile ground' for many militant outfits.
The Police have said that 13 school friends hailing from Azamgarh had planned and executed the recent serial blasts in New Delhi claiming at least 22 lives and injuring100.
While two militants were killed and one arrested during the fierce encounter, three more arrests were made on September 21. (ANI)

Urgent Requirment Jobs : Telecaller/Collection Operator for Hindi and Punjabi


Dear Candidate,

We are a MNC recruitment consultant, we are team of Specialized Recruiters serving to several clients in the IT and Non-IT Field. We have Overseas Office in USA at Texas and branch office in India at Mumbai, Gurgaon, Bangalore and Hissar, Bhubaneswar.

We are looking for: Telecaller/Collection Operator for Hindi and Punjabi
Designation :- Telecaller/Collection Operator or Hindi and Punjabi
Location :- Gurgaon
Experience :- 0-1 Year
Education :- Undergraduates/Graduates can apply
Salary : For Fresher - Rs. 9374
For Min 6 months Exp. - Rs. 10140 
Job Profile:

1.) Should have good communication skills in Hindi or Punjabi

2.) Should have Good Convincing skills and understanding skills

3.) Should have Good Aptitude.

If you are Interested, Please send us your updated Word format CV immediately at priya@sjit.co.in
For more information details Call - 07827773043

आजमगढ़ : ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिव आराधना में लीन रहे लोग

ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर कोई शिव की आराधना में लीन दिखा। श्रद्धा के साथ हर किसी के सिर पर मस्ती भी दिखी। जो माहौल था उसे देख लग रहा था कि मानो सबके सिर पर भोले सवार हो गए हों।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार शिवरात्रि पर हजारों लोगों ने दुर्वासा धाम स्थित तमसा-मंजूषा नदियों के संगम में स्नान के बाद शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान कांवरिये डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। भोर से ही शिवालयों में हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय के स्वर गूंजने लगे थे। क्षेत्र के दुर्वासा धाम, मुंडेश्वर नाथ, बाबा परमहंस धाम, योगाभ्यास आश्रम, तिराहा स्थित शकरजी स्थान पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। महिलाएं, पुरुष, बच्चे पूजा की थाली लेकर शिवालयों की ओर जा रहे थे। दुर्वासा एवं मुंडेश्वर नाथ स्थान पर मेला भी लगा जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया।
फूलपुर स्थित शंकरजी तिराहा पर नवयुवक क्रांति दल एवं नगर के श्रद्धालु मंडल के सौजन्य से शिवरात्रि पर्व पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालु मंडल समिति के तत्वावधान में मिर्चा मंडी स्थित आचारी बाबा मंदिर से शिव बरात निकाली गई। रथ पर विराजमान शिव के साथ भूत-प्रेत की झांकी के साथ डीजे धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने बरात का आनंद लिया। बरात आचारी बाबा मंदिर से निकलकर शनिचर बाजार, मंगल बाजार, बस स्टाफ होते हुए बाबा मंदिर पर समाप्त हुई। कांवरियों के लिए बस स्टाप एवं अन्य जगह जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। सरायमीर, सिकरौर, जगदीशपुर, मार्टीनगंज, पल्थी, अंबारी सहित आस-पास के तमाम गांवों से कांवरियों का जत्था दुर्वासा से चलकर अपने गंतव्य स्थान पहुंचा।
जीयनपुर प्रतिनिधि के अनुसार शिवरात्रि पर शिवभक्तों का रेला भोर से ही शिवालयों पर पहुंचना शुरू हो गया था। भक्तों ने जहां शिवालयों में पूजा-अर्चना किया वहीं बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व की रात से शिवालयों पर रामायण और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के शिवालयों पर भगवान शिव को मनाने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिरों के पास मेला लगा रहा। क्षेत्र के दत्तात्रेय धाम स्थित पातालपुरी शिव मंदिर, पंचदेव मंदिर, सत्तीघाट, शिवाला घाट, सब्जी मंडी स्थित शिवमंदिर, छेदी दास कुटी स्थित शिवमंदिर, फरहाबाद, मेढ़ी आदि स्थानों पर शिव मंदिरों में लोगों ने भगवान शिव की आराधना किया। डोड़ोपुर, बड़ागांव व सब्जी मंडी स्थित शिवमंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शिवाला घाट से बरात भ्रमण करते मंदिर पहुंची।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। कस्बे के रेलवे स्टेशन मोड़ से शिव बरात निकाली गई जो कस्बे का भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन मोड़ पहुंचकर समाप्त हो गई।

Azamgarh (आजमगढ़) :वैभव ने बढ़ाया जिले का मान !

 वैभव ने बढ़ाया जिले का मान !

होनहार वीरवान के होत चिकने पात' इस कहावत को सच कर दिखाया जनपद के सगड़ी क्षेत्र निवासी वैभव श्रीवास्तव ने। बेटे को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक कमाडेंट पद की वर्दी धारण करते देख परिजनों की
खुशी तो अलग जनपदवासी भी गदगद हैं। जिला मुख्यालय पर विद्युत भंडार खंड में कार्यरत एवं शहर के रैदोपुर नई बस्ती निवासी त्रिवेणी प्रसाद सिन्हा के द्वितीय पुत्र वैभव श्रीवास्तव ने जनपद का मान बढ़ाया है। इन दिनों पश्चिम बंगाल के मिदनापुर स्थित सीआरपीएफ की कोबरा 207 बटालियन में सहायक कमाडेंट पद पर तैनात वैभव ने गुरुवार को फ ोन पर हुई वार्ता के दौरान बताया कि उसकी प्रारम्भिक शिक्षा नगर के ज्योति निकेतन, इंटरमीडिएट की शिक्षा चिल्ड्रेन कालेज तथा स्नातक की शिक्षा अहरौला क्षेत्र के गहजी स्थित पीजी कालेज से पूरी हुई। इसके बाद वह एमबीए की तैयारी हेतु दिल्ली गए। वहीं से उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सेवा करने का अवसर मिला। काशी विश्वनाथ के अनन्य भक्त रहे वैभव में धर्म में पूरी आस्था है। 53 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपने गृह जनपद आए वैभव का परिजनों व शुभचिंतकों ने जोरदार स्वागत किया। बिलरियागंज क्षेत्र के मधनापार वैभव के पैतृक गाव में भी हर्ष की लहर व्याप्त है। अपनी सफ लता का श्रेय वैभव ने पिता त्रिवेणी प्रसाद एवं माता कामिनी श्रीवास्तव के साथ ही अपने गुरुजनों को दिया।

Thursday, February 27, 2014

Update List of Social Bookmarking (SB) for SEO

Site Name Sort down Sort upPR Sort down Sort upDate Sort down Sort up
Hot Bookmarks4
Web SEO Expert Services712/23/2013
Ecowas-Int612/3/2013
Collinseigle612/20/2013
Mjohnston Media51/9/2014
Midwest412/6/2013


Efprof412/20/2013
The Name Theory41/7/2014
Facts On 3741/30/2014
Jodohkita42/13/2014
Salisbury Wood Works312/23/2013
Cyber Plea312/31/2013
Global Glimpse38/13/2013
EdictosOnline31/2/2014
FelmaUSA312/20/2013
Decade of SEO312/20/2013
Silang Memoirs312/21/2013
Colegioclaret31/9/2014
Trucktor31/14/2014
Ice Break31/20/2014
Some Morphs31/20/2014
Aguiare Sources31/21/2014
Schippernoordam31/23/2014
Wikikod31/27/2014
Anndas32/3/2014
Free Ticket Open32/11/2014
MiLocalBuilder32/14/2014
Humans Think210/10/2010
Socialisr23/26/2013
Upper Nodd Project212/23/2013
Spider-Robot212/23/2013
Actualidad Noticias212/8/2013
Nautidarcos212/23/2013
Joyku212/14/2013
Clay Panel212/16/2013
Towadi212/20/2013
FzNew212/20/2013
Talk Radio Forums21/2/2014
XuefuSports21/2/2014
eShopTong21/2/2014
Scalene Design21/2/2014
Askdalocal21/6/2014
SparkToons21/9/2014
Harbinger-History21/9/2014
Kodai-Flow21/9/2014
Frico-Haus21/9/2014
Northern Indiana21/10/2014
CalJustice21/14/2014
Clubelorigen21/14/2014
Food Bank21/14/2014
Habitabb21/14/2014

Social Bookmarking update list with high PR For SEO..................