वैभव ने बढ़ाया जिले का मान !
होनहार वीरवान के होत चिकने पात' इस कहावत को सच कर दिखाया जनपद के सगड़ी क्षेत्र निवासी वैभव श्रीवास्तव ने। बेटे को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक कमाडेंट पद की वर्दी धारण करते देख परिजनों कीखुशी तो अलग जनपदवासी भी गदगद हैं। जिला मुख्यालय पर विद्युत भंडार खंड में कार्यरत एवं शहर के रैदोपुर नई बस्ती निवासी त्रिवेणी प्रसाद सिन्हा के द्वितीय पुत्र वैभव श्रीवास्तव ने जनपद का मान बढ़ाया है। इन दिनों पश्चिम बंगाल के मिदनापुर स्थित सीआरपीएफ की कोबरा 207 बटालियन में सहायक कमाडेंट पद पर तैनात वैभव ने गुरुवार को फ ोन पर हुई वार्ता के दौरान बताया कि उसकी प्रारम्भिक शिक्षा नगर के ज्योति निकेतन, इंटरमीडिएट की शिक्षा चिल्ड्रेन कालेज तथा स्नातक की शिक्षा अहरौला क्षेत्र के गहजी स्थित पीजी कालेज से पूरी हुई। इसके बाद वह एमबीए की तैयारी हेतु दिल्ली गए। वहीं से उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सेवा करने का अवसर मिला। काशी विश्वनाथ के अनन्य भक्त रहे वैभव में धर्म में पूरी आस्था है। 53 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपने गृह जनपद आए वैभव का परिजनों व शुभचिंतकों ने जोरदार स्वागत किया। बिलरियागंज क्षेत्र के मधनापार वैभव के पैतृक गाव में भी हर्ष की लहर व्याप्त है। अपनी सफ लता का श्रेय वैभव ने पिता त्रिवेणी प्रसाद एवं माता कामिनी श्रीवास्तव के साथ ही अपने गुरुजनों को दिया।
No comments:
Post a Comment